Ujjain

दिव्यांग ड्रीम्स कल्याण सेवा संस्थान ने की दिव्यांगजनों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल

उज्जैन। उज्जैन के दिव्यांग ड्रीम्स कल्याण सेवा संस्थान ने दिव्यांगजनों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है। संस्थान द्वारा बस पास (किराया छूट) बनवाने हेतु आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं, जिससे दिव्यांग भाई-बहन सार्वजनिक बसों में निशुल्क या रियायती दर पर यात्रा कर सकेंगे।
यह सुविधा दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके आवागमन को आसान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। संस्थान ने सभी दिव्यांग बंधुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस अवसर का लाभ उठाएं।
आवेदन करने और अधिक जानकारी के लिए, निम्न पदाधिकारियों से संपर्क किया जा सकता हैं।
लाखन भरावत 9826660261
सुनील भूरिया 8962107400
जीवन गुजराती 9685252853
सुनील चावड़ा 6263311451
कुलदीप परमार 7024970762
रोहित चौहान 9009018797
जीवन सोनगरा 9009763659
दिव्यांग ड्रीम्स कल्याण सेवा संस्थान लगातार दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए प्रयासरत है और यह पहल उसी दिशा में एक और कदम है।

Dr. Sanjay Nagar

Author & Co-Founder Takshit News

Related Articles

Back to top button