नागपंचमी पर खुलने वाले भगवान नागचंद्रेश्वर मन्दिर में दर्शन के लिए उमड़े 8 लाख 66 हजार श्रद्धालु
बरसते पानी में लगी रही कतारें

उज्जैन । साल में एक बार नाग पंचमी के अवसर पर खुलने वाले भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के पट सोमवार रात्रि 12 बजे खोले गए । साल में एक बार खुलने वाले भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए 28 जुलाई 2025 की रात से ही कतार में लगकर श्रद्धालु पट खुलने का इंतजार कर रहे थे ।
वर्ष में एक बार खुलने वाले भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिये हर श्रद्धालु आतुर रहते है और दूर-दूर से लोग यहां दर्शन लाभ लेने के लिये आते हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की पीआरओ श्रीमती गौरी जोशी से प्राप्त जानकारी अनुसार 8 लाख 66 हजार390 श्रद्धालुओं ने भगवान श्री नागचन्द्रेश्वर जी के दर्शन का लाभ लिया।
वही अनुमान के अनुसार लगभग दो लाख लोगों ने श्री महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन किए इस तरह 24 घंटे में महाकाल मंदिर प्रांगण में 10 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे।
मंगलवार रात 12:00 जो श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में पहुंच गए थे उन्हें भी दर्शन कराए गए।