श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भक्ति में लीन हुए मुख्यमंत्री
- "श्री कृष्णगोविंद हरे मुरारी" भजन गाया - संपूर्ण क्षेत्र में सर्वांगीण विकास किया जा रहा है - अच्छी सजावट करने वाले मन्दिर को प्रथम पुरूस्कार में 1.5 लाख रुपये की राशि

उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बाबा महाकाल की नगरी में जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण भक्ति में लीन दिखाई दिए। शनिवार देर शाम उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री शहर में कई आयोजन में सम्मिलित हुए और कृष्ण मंदिरों में पहुंचकर दर्शन लाभ लिया।
मीरा माधव मंदिर में सपत्नीक पूजन किया:-
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जन्माष्टमी पर्व पर मीरा माधव मंदिर मे सपत्नीक पूजन अर्चन किया। पूजन कर मुख्यमंत्री डॉ यादव और श्रीमती सीमा यादव ने भगवान श्री मीरा माधव से देश प्रदेश की सुख समृद्धि की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने पूजन कर कहा कि मक्सी रोड और संपूर्ण क्षेत्र में सर्वांगीण विकास किया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ,संजय अग्रवाल, रवि सोलंकी और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
सांदीपनी आश्रम:-
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने भगवान श्री कृष्ण की शिक्षास्थली श्री सांदीपनी आश्रम पहुंचकर सपत्नीक भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना और अभिषेक किया और श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर आयोजित आरती में भी शामिल हुए।
आश्रम में भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना में मुख्यमंत्री डॉ यादव ऐसे डूबे की “श्री कृष्णगोविंद हरे मुरारी” भजन गाया।
यहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि महर्षि सांदीपनि आश्रम वह पवित्र स्थल है जहां मनुष्य रूपी श्री कृष्ण की भगवान श्री कृष्ण बनने की यात्रा प्रारंभ होती है। भगवान श्री कृष्ण यहां विद्या अध्ययन के लिए आए और यहां से योगेश्वर श्री कृष्ण बनकर निकले। श्री कृष्ण के जगतगुरु बनने का स्थान यही है।द्वारका,वृंदावन और गोकुल का जो महत्व है वही महत्व उज्जैन का है । भगवान श्रीकृष्ण ने अपने जीवन में बहुत सारे संदेश दिए जिसमें सबसे महत्वपूर्ण गौमाता की पूजा की और प्रकृति का संरक्षण है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा की प्रदेश में संस्कृति मंत्रालय द्वारा जन्माष्टमी के पर्व पर प्रदेश में 3000 मंदिरों में साज सज्जा करवाकर प्रतियोगिता का आयोजन किया है। अच्छी सजावट करने वाले मन्दिर को प्रथम पुरूस्कार में 1.5 लाख रुपये की राशि, द्वितीय पुरूस्कार प्राप्त करने वाले मंदिर को 1.0 लाख रुपये की राशि दी जाएगी।
श्री कृष्णमित्रविंदा मंदिर :-
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सपत्नीक जन्माष्टमी पर्व पर श्री कृष्णमित्रविंदा मंदिर पर भगवान श्री कृष्णविंदा के दर्शन कर पूजन अर्चन किया और भजन गाकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
श्री कृष्णमित्रविंदा धाम में आयोजित श्री कृष्णमयी भजनों ने संपूर्ण क्षेत्र को भक्तिभाव से भर दिया।
गोपाल मंदिर :-
रात्रि में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सपत्नीक भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय द्वारकाधीश श्री गोपाल मंदिर पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण का पूजन कर दर्शन किए और भजन गाए। दर्शन के पश्चात उन्होंने शहर वासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी और भगवान श्री गोगादेव की गोगा नवमीं की शुभकामनाएं दी तथा मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं का अभिवादन किया।
मुख्यमंत्री मटकी फोड़ प्रतियोगिता में शामिल हुए:-
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जन्माष्टमी के पर्व पर शहीद पार्क पर भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि जन्माष्टमी के पावन अवसर पर चारों तरफ़ हर्ष और उल्लास का वातावरण है। श्री कृष्ण के जन्म की खुशी में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । हम सभी मिलकर आनंद के साथ सारे पर्व मनायेंगे।
मटकी फोड़ प्रतियोगिता न केवल हमें भगवान श्री कृष्ण के बचपन की याद दिलाती है, बल्कि यह हमें सिखाती है कि टीम वर्क और आपसी सहयोग से हम कठिन से कठिन कार्य भी कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह भी उल्लेख किया कि उज्जैन के प्रसिद्ध गोपाल मंदिर के गर्भगृह के बाहर स्थित चांदी का द्वार, ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर का वही द्वार है जिसे आक्रमणकारी महमूद गजनवी लूटकर ले गया था।
शहीद पार्क में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन श्री कृष्णा ग्रुप द्वारा करवाया गया था।
कार्यक्रम में मुंबई नगर से आईं 100 से अधिक युवतियों ने सहभागिता की। इनमें से 51 युवतियों ने लगभग 35 फीट ऊँचाई पर टंगी दही-हांडी (मटकी) को पिरामिड बनाकर एक ही प्रयास में फोड़कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस अवसर पर पारंपरिक कृष्ण वेशभूषा में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं युवतियों द्वारा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं।