Ujjain

श्री नामदेव छिपा समाज की प्रादेशिक कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण में समाज सेवी एस एस नारंग सम्मानित

उज्जैन। श्री नामदेव छिपा मारवाड़ी समाज की प्रादेशिक कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे सर्वानुमति से अध्यक्ष योगेश टेलर , सचिव शैलेंद्र टेलर,शरद टांडी कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए l महिला मंडल एवं प्रदेश की कार्यकारिणी का गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया l इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी , साहित्यकार एवं सेवानिवृत्ति बैंक प्रबंधक एस एस नारंग का सम्मान वरिष्ठ समाज जन द्वारा किया गया l
संरक्षक धनश्याम भाटी,नंदकिशोर टेलर, बच्चु लाल चौहान , जगदीश धौस ,रामकृष्ण पाटनी,नंदकिशोर नामदेव l
नंदकिशोर गहलोत,सुशील भाटी, किशोर चौहान,अनिल भाटी,शेलेन्द्र मेड़तवाल, आशीष धौस, पुरुषोत्तम टेलर,राजेश नामदेव ,कुलदीप देलदरा,सुमित नामदेव,अजय पाटनी,तंयन्जय छीपा को विभिन्न दायित्व सौंपे गए एवम महिला मंडल में अध्यक्ष श्री मति अनिता पंवार,उपाध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी टेलर ,श्रीमति किरण मनोनीत किए गए वही कार्यकारिणी सदस्यों में कैलाश पाटनी सोनकछ,ओम प्रकाश टांडी मंदसौर ,शरद चौहान इंदौर, दीपक भाटी जोबट ,मनोज परिहार बड़वानी ,ओम प्रकाश चौहान इंदौर , जितेंद्र पंवार राऊ ,राजेश मेड़तवाल इंदौर, बसंत गेहलोत हाटपीपल्या,राजेन्द्र चौहान कानवन,मनीष डोंगरे आष्टा,पंकज पंवार इंदौर , विकास पंवार बड़वाह , संदीप श्रीमाली इंदौर को स्थान दिया गया
इस अवसर पर प्रादेशिक कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन योगेश टेलर द्वारा किया गया l

Dr. Sanjay Nagar

Author & Co-Founder Takshit News

Related Articles

Back to top button