उज्जैन आईटी पार्क के लिए भूमि पूजन के पहले ही क्षमता से डेढ़ गुना अधिक निवेशकों के आवेदन आए
मुख्यमंत्री ने किया आईटी पार्क का भूमि पूजन
उज्जैन। भारत की सबसे आकर्षक आईटी पॉलिसी मध्य प्रदेश में है इसलिए देश सहित विदेशी आईटी क्षेत्र के निवेशक मध्य प्रदेश में निवेश के इच्छुक हैं। यह बात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में आईटी पार्क के भूमि पूजन के अवसर पर कही।
मुख्यमंत्री ने बताया कि तीन माह के अंदर ही आईटी पार्क के दूसरे चरण का भूमि पूजन भी किया जाएगा। 46 करोड़ की लागत से बनने वाले आईटी पार्क में लगभग एक हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर जनकल्याण पर्व के दौरान रोज एक नई सौगात दी गई, जिसमें सोलर पार्क, पार्वती- काली सिंध-चंबल नदी जोड़ना आदि प्रमुख है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संभाग स्तर पर इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव करने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है जिससे प्रदेश में छह कॉन्क्लेव के द्वारा चार लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश एवम तीन लाख लोगों को रोजगार की संभावना बनी, इससे युवाओं का पलायन रुकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के अन्य शहरों में भी आईटी पार्क बनाये जाएंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश शासन के कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री तथा उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने की। बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री के द्वारा सर्वप्रथम कन्या पूजन किया गया। औद्योगिक विकास के प्रमुख सचिव राघवेन्द्र कुमार सिंह ने स्वागत भाषण दिया।
कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि फेस 1 के अंतर्गत लगभग 1 लाख 23 हजार वर्ग फीट में आईटी पार्क का निर्माण किया जाएगा। आगामी दो वर्ष में इसकी पूर्ण होने की संभावना है। इसमें 1.2 लाख वर्ग फीट आवंटन योग्य आईटी स्पेस का निर्माण किया जाएगा जहां लगभग 30 आईटी इंडस्ट्री अपना प्लग एंड प्ले आधारित मॉडल पर कार्य प्रारंभ कर सकेंगी। आईटी पार्क में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की ग्रीन बिल्डिंग डिजाईन, उच्च गुणवत्ता की इंटरनेट कनेक्टिवीटी और अत्याधुनिक डेटा सेंटर और इंक्यूबेशन सेंटर बनाए जाएंगे।
एमपीआईडीसी के राजेश राठौर ने जानकारी दी कि आईटी पार्क के प्रथम फेस के अंतर्गत होने वाले निर्माण में जितनी भी जगह थी उससे डेढ़ गुना अधिक निवेशकों के द्वारा जगह के लिए ईओआई एक्सप्रेस ऑफ इंटरेस्ट प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने निर्देश दिए कि आईटी पार्क का दूसरा फेस भी इसी के साथ प्रारंभ किया जाए।