Uncategorised
एसपी की गोदी में बैठा भावी आरक्षक
उज्जैन । स्वर्गीय लवकेश बिसारिया जो जिला पुलिस बल उज्जैन में आरक्षक के पद पर होकर थाना झारड़ा पर तैनात थे, का हाल ही में बीमारी के चलते इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया। स्वर्गीय लवकेश बिसारिया एक बहादुर और ईमानदार कर्मचारी थे, जिन्होंने अपनी सेवा के दौरान कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
उज्जैन पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके परिवार की मदद हेतु उनके पुत्र दैविक बिसारिया की जल्द ही बाल आरक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति होना सुनश्चित किया गया। इसी संबंध में विसरिया परिवार ने एसपी से भेंट की तो एसपी प्रदीप शर्मा ने नन्हे बालक भावी आरक्षक को गोदी में बिठा लिया।