नागपंचमी पर श्री महाकालेश्वर मन्दिर स्थित श्री नागचंद्रेश्वर भगवान के पट 8 अगस्त 2024 को मध्यरात्रि 12 बजे खुलेंगे
एयरो ब्रिज की क्षमता का तकनीकी परीक्षण और जांच की जाए -संभागायुक्त
उज्जैन। आगामी नागपंचमी पर्व 9 अगस्त के आयोजन और श्री महाकालेश्वर मन्दिर में श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं को लेकर गुरुवार को कंट्रोल रूम महाकाल मन्दिर में संभागायुक्त संजय गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, मन्दिर प्रशासक मृणाल मीना की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर सन्त विनीत गिरि महाराज, डॉ.रामेश्वरदास, पुजारी पं.आशीष गुरु, पं.राम शर्मा, पं.राजेन्द्र शर्मा तथा सहायक कलेक्टर गगन सिंह मीणा, निगम आयुक्त आशीष पाठक, सीईओ यूडीए संदीप सोनी, एडीएम अनुकूल जैन, एसडीएम अर्थ जैन, एलएन गर्ग सहित अन्य अधिकारी एवं महाकाल मन्दिर प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में संभागायुक्त श्री गुप्ता द्वारा नागपंचमी पर्व पर नागचंद्रेश्वर मन्दिर में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं के लिए सुगम दर्शन व्यवस्था, पार्किंग, यातायात इत्यादि के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। संभागायुक्त श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए जाने के लिए बनाए गए एयरो ब्रिज की क्षमता का तकनीकी परीक्षण और जांच की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बनें। नगर निगम उज्जैन द्वारा श्री नागचंद्रेश्वर मन्दिर सहित सम्पूर्ण मन्दिर परिसर क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्थाएं की जाए। श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए मन्दिर के आसपास अनाधिकृत दुकानों का संचालन न हो, इसका ध्यान रखें। श्री महाकालेश्वर मन्दिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त पेयजल की व्यवस्थाएं की जाए, जिसमें पीएचई, नगर निगम उज्जैन द्वारा पानी के टेंकर की व्यवस्था के साथ निर्धारित दूरियों पर पेयजल पाइंट भी बनाए जाएं।
श्रद्धालुओं के प्राथमिक उपचार की व्यवस्थाएं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुनिश्चित की जाए, जिसमें डॉक्टर्स, कंपाउंडर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ की पर्याप्त उपलब्धता रहे। इसी के साथ कर्कराज पार्किंग, बड़ा गणेश मन्दिर के संमुख त्रिवेणी सरफेज पार्किग, श्री महाकाल लोक कंट्रोल आदि प्रमुख स्थानों पर एंबुलेंस की व्यवस्था भी की जाए।
पुलिस महानिरीक्षक श्री सिंह ने नागपंचमी पर्व पर पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। श्री महाकालेश्वर मन्दिर में भगवान श्री नागचंद्रेश्वर जी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए व्यवस्थित बेरिकेडिंग की जाए। इसी के साथ मन्दिर परिसर तथा मन्दिर परिक्षेत्र में आसपास पर्याप्त बेरिकेडिंग लोक निर्माण विभाग द्वारा की जाए। । श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत उक्त एयरो ब्रिज की मजबूती एवं उपयोग हेतु उपयुक्त होने का प्रमाण-पत्र कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग से लिया जाए।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि नागपंचमी पर्व के लिए महाकाल मन्दिर में बेरिकेडिंग कार्य समय पर पूर्ण किया जाए। श्रद्धालुओं के लिए पेयजल व्यवस्थाएं दुरूस्त रहें। इसी के साथ अस्थाई जूता स्टेण्ड का भी अच्छे से संचालन किया जाए। भीड़ प्रबंधन के लिए मन्दिर परिक्षेत्र के बाहर खिचड़ी, फलाहारी आदि वितरण की व्यवस्था सुनियोजित तरीके से की जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने आगन्तुक दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए व्हील चेअर की पर्याप्त व्यवस्थाएं किए जाने और इसके लिए कोटवारों की ड्यूटी लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित स्थानों पर अस्थाई फायर स्टेशन और पूछताछ एवं खोया-पाया केन्द्र भी स्थापित किए जाएं।
बाबा महाकाल की तीसरी सवारी 5 अगस्त को निकलेगी
बैठक में 5 अगस्त को निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में भी विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें बाबा महाकाल की सवारी के दौरान भीड़ प्रबंधन के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। हरसिद्धि पाल पर भी बड़ी एलईडी के माध्यम से बाबा महाकाल की सवारी के लाईव प्रसारण की व्यवस्था की जाए। बैठक के बाद संभागायुक्त, आईजी, कलेक्टर, एसपी व अन्य अधिकारियों ने मन्दिर क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
नागचंद्रेश्वर मन्दिर के पट खुलने का समय
नागपंचमी के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मन्दिर स्थित श्री नागचंद्रेश्वर भगवान के पट 8 अगस्त 2024 को मध्यरात्रि 12 बजे खुलेंगे और भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के दर्शन 9 अगस्त 2024 को रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे।
नागपंचमी पर्व पर श्री नागचंद्रेश्वर के दर्शन हेतु निर्धारित प्रवेश मार्ग
नागपंचमी के अवसर पर श्री नागचंद्रेश्वर भगवान के दर्शन हेतु भील समाज धर्मशाला में स्थापित जूता स्टेण्ड पर जूते उतारकर तीन पंक्तियों में से गंगा गार्डन के समीप वाले मार्ग से चारधाम मन्दिर पार्किंग जिगजेग, हरसिद्धि चौराहा से रूद्र सागर की दीवार के समीप से विक्रम टीला होते हुए बड़ा गणेश मन्दिर के सामने से द्वार नम्बर-4 एवं 5 के रास्ते मन्दिर में प्रवेश कर विश्रामधाम, एयरो ब्रिज होते हुए भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के दर्शन करेंगे। दर्शन उपरांत एयरो ब्रिज से विश्रामधाम रेम्प, मार्बल गलियारा होते हुए पालकी निकालने वाले मार्ग के समीप नवनिर्मित मार्ग से प्रीपेड बूथ तिराहा, बड़ा गणेश के सामने से हरसिद्धि चौराहा, हरसिद्धि धर्मशाला के संमुख वाले मार्ग से नृसिंह घाट तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य तक पहुंचेंगे।
*नागपंचमी पर्व पर निर्धारित वाहन पार्किंग*
नागपंचमी पर्व पर श्री नागचंद्रेश्वर महादेव के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हरिफाटक पुल के समीप मेघदूत पार्किंग, हरिफाटक पुल के नीचे हाट बाजार पार्किंग, कर्कराज महादेव मन्दिर के समीप पार्किंग, कार्तिक मेला ग्राउण्ड, त्रिवेणी संग्रहालय के संमुख सरफेज पार्किंग आदि स्थानों पर पार्किंग की सुगम व्यवस्था की गई है।