शौर्य चक्र प्राप्त सुर्वे और गीतकार महतपुरकर को महाराष्ट्र ड्रीम अचीवर अवॉर्ड
9 फरवरी की शाम मुंबई के अंधेरी में होगा भव्य पुरस्कार समारोह
मुंबई । देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कला, संस्कृति और सामाजिक सरोकार के क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रमुख संस्था स्नेहा इवेंट एन्ड मैनेजमेंट्स द्वारा महाराष्ट्र ड्रीम अचीवर अवॉर्ड के दूसरे सीज़न के पुरस्कार विजेताओं की घोषणा कर दी गई है, जिसके अनुसार भारतीय सेना के शौर्य चक्र प्राप्त जाॅंबाज़ कमांडो मधुसूदन सुर्वे और सुपरिचित गीतकार एवं महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी, मुंबई के कार्यकारी सदस्य गजानन महतपुरकर सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपने सपनों को साकार करने वाले कुल 35 विजेताओं को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार की ट्रॉफी से सम्मानित किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए समारोह के आयोजक संस्था स्नेहा इवेंट एन्ड मैनेजमेंट्स के डायरेक्टर विष्णु मिश्रा ने बताया कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह का आयोजन आगामी शुक्रवार, 9 फरवरी, 2024 को शाम 6 बजे मुंबई के अंधेरी पश्चिम स्थित मेयर हॉल में होगा।
उन्होंने बताया कि भारत मॉं के वीर सपूतों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करने के लिए भारतीय सेना के शौर्य चक्र प्राप्त जॉंबाज़ कमांडो मधुसूदन सुर्वे को विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा, जिन्हें कारगिल के युद्ध में अपनी शानदार बहादुरी का प्रदर्शन कर तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के हाथों शौर्य चक्र का प्रतिष्ठित अलंकरण प्राप्त करने का गौरव हासिल है।
विष्णु मिश्रा ने बताया कि 1980 के दशक में राजस्थान के अजमेर शहर में दस वर्षों तक सक्रिय और सफल पत्रकारिता करने वाले गजानन महतपुरकर पश्चिम रेलवे के चर्चगेट स्थित मुख्य जनसम्पर्क कार्यालय में लगभग 28 वर्षों की उत्कृष्ट रेल सेवा के बाद वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी के पद से पिछले दिनों सेवानिवृत्त हुए हैं, जो एक कुशल मंच संचालक, वरिष्ठ कवि, प्रखर गीतकार, मीडिया एवं जनसम्पर्क सलाहकार तथा महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्यकारी सदस्य के रूप में काफी सक्रिय हैं। हाल ही में उनके द्वारा नवरचित श्रीराम मंगलगान पर बना म्युज़िक वीडियो सोशल मीडिया पर शानदार प्रतिसाद के ज़रिये काफ़ी लोकप्रिय हो रहा है, जिसे सुप्रसिद्ध संगीतकार एवं गायक सरोज सुमन ने संगीतबद्ध कर मशहूर बॉलीवुड गायिका सुवर्णा तिवारी के साथ अपने सुमधुर सुरों से सजाया है।
अपने सपनों को साकार कर महाराष्ट्र ड्रीम अचीवर्स अवॉर्ड पाने वाले अन्य विजेताओं में भारत ललित कला परिषद के अध्यक्ष हरेश मेहता, लोकप्रिय मॉडल एवं अभिनेत्री अंजलि पायशी, वर्ष की सबसे युवा महिला उद्यमी श्रीमती मुस्कान सहाय, संगीत निर्देशक गूफी और दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग के निर्माता एवं अभिनेता रणजीत खन्ना शामिल हैं। साथ ही फिल्म निर्माता और निर्देशक अभिषेक दुधैया, भारतीय एवं महाराष्ट्र व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के कप्तान रमेश पी. सरतापे, वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और डीजी प्रतीक चिन्ह के विजेता सहायक अवर निरीक्षक मंगेश नायक, भोजपुरी अभिनेता देव सिंह राजपूत, बरवासन बिल्डर समूह के अध्यक्ष महिपाल सिंह परिहार, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अल शागिल और शिरीन खान, वास्तु सलाहकार एवं ज्योतिषी वैभव जोशी, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, अमर पाटन, सतना इकाई के अध्यक्ष अंकुल त्रिपाठी, बॉलीवुड अभिनेता मुकुल नाग, आवाज़ के जादूगर मोहम्मद अयाज़, निर्माता निर्देशक एवं आयोजक गणेश साहू और टीवी अभिनेता योगेश त्रिपाठी भी सम्मिलित हैं। इनके अलावा भारतीय संगीतकार, गायक और फ़िल्म निर्देशक राज आशू, अभिनेत्री और मॉडल शीबा शेख, मध्यप्रदेश के सामाजिक कार्यकर्ता सुशील उरमलिया, अहमदाबाद के व्हील चेयर मॉडल नसीम शेख, भोपाल के रियल बजरंगी भाईजान सैयद आबिद हुसैन, अभिनेता, मॉडल और कार्यवाहक कोच राकेश श्रीवास्तव, बॉलीवुड गायक और संगीतकार अमित गुप्ता, कोलकाता के ग्राफ़िक डिज़ाइनर एवं वीडियो निदेंशक साहिल अहमद, मशहूर ज्योतिषी डॉ. आदित्य शुक्ला, बॉलीवुड अभिनेता मनोज बख्शी, इश्तियाक खान, शरत सोनू और रितिक घनशानी तथा सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद डॉ. पल्लवी निखिलेश दिवेकर का चयन भी पुरस्कारों के लिए किया गया है। इस गरिमापूर्ण समारोह में एशिया शिपिंग, नई दिल्ली के कन्ट्री हैड डॉ. पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि होंगे, जबकि छत्तीसगढ़ के जगरानी देवी महाविद्यालय के संस्थापक और मशहूर शिक्षाविद बृजभूषण द्विवेदी समारोह की अध्यक्षता करेंगे। सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका पद्मश्री डॉ. सोमा घोष और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष तरुण राठी विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह को गौरवान्वित करेंगे। समारोह का मंच संचालन सुप्रसिद्ध एंकर सुश्री सिमरन आहूजा करेंगी। इस समारोह में विभिन्न मशहूर कलाकार अपने गीत, संगीत और नृत्यों की सुमधुर पेशकश भी करेंगे।