Ujjain

शिक्षा विकास का मार्ग प्रशस्त करती है: विधायक कालूहेड़ा

अल्फाबेट एकेडमी का रंगारंग वार्षिक उत्सव कार्यक्रम संपन्न

उज्जैन। समाज में शिक्षा के माध्यम से बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं। हर वर्ग स्वयं को शिक्षित कर राष्ट्र निर्माण में अपनी सकारात्मक भूमिका तय कर सकता है। हमारी रीति और नीति सदा ही शिक्षा उन्मुख होना चाहिए। उक्त उद्गार उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने अल्फाबेट अकेडमी के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।
अल्फाबेट एकेडमी के चेयरपर्सन नईम ख़ान ने बताया कि संस्था की वर्ष भर चलने वाली विविध प्रकार की गतिविधियों में उल्लेखनीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों एवं उनके अभिभावकों को इस कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया साथ ही बच्चों के द्वारा राष्ट्र प्रेम, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण जागरूकता एवम् विभिन्न प्रांतों की सांस्कृतिक विशेषताओं से लब्ध संगीतमय प्रस्तुतियां भी दी गईं।
कार्यक्रम में श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए असिस्टेंट कमिश्नर एक्साइज़ डॉ. शादाब अहमद सिद्दीक़ी ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा मुख्य रूप से संस्कारों की शिक्षा है। शिक्षा का मुख्य उद्देश्य एक जिम्मेदार नागरिक का निर्माण करना है जो राष्ट्र, समाज और परिवार के प्रति अपने कर्तव्यों को समझ सके और उनका निर्वहन कर सके। आपने शिक्षा को ही समस्या के निदान का अचूक उपाय बताया।
कालिदास एकेडमी के निदेशक डॉ.गोविंद गन्धे ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को आशीर्वचन दिया।
जज़्बा सोशल फाउंडेशन के अध्यक्ष इंजी. सरफराज कुरैशी, चार्टर्ड अकाउंटेंट डॉ.अनुभव प्रधान, एडवोकेट ज़ाहिद नूर ख़ान, पीएससी एकेडमी की सीईओ रितंभरा श्रीवास्तव, शकील सिद्दीक़ी पटवारी, मोहम्मद नियाज़ शैख,इकबाल शैख (दिल्ली), समीर-उल-हक़ और फ़रीद क़ुरैशी ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
स्वागत भाषण संस्था की प्राचार्य श्रीमती गीता अग्रवाल द्वारा दिया गया। अतिथि परिचय संस्था प्रमुख नईम ख़ान द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन युसरा ख़ान और सोहा सिद्दीक़ी ने किया। आभार श्रीमती शाहिदा ख़ान ने माना।
बेस्ट स्टूडेंट्स के अवार्ड सुमैया मलिक, ताशिफ़ा क़ुरैशी, अबुज़र शेख़, कविश्री श्रीमाली, जमशेद ख़ान, शादान सिद्दीक़ी, उमर वली ख़ान आदि बच्चों को श्रीमती श्वेता सेठी, ममता दीसावल, रशीदा ट्रंकवाला, शीतल कसेरा, शाहीन शेख, रितु प्रजापत, सुहानी पांडे, नेहा त्रिवेदी, शाहिद ख़ान, छाया कसेरा द्वारा मेडल, सर्टिफिकेट और तोहफ़े दिये गये।
बेस्ट पैरेंट्स के ख़िताब सिराज मलिक, श्रीमती सलमा बी, शाहनवाज़ क़ुरैशी, श्रीमती रुख़सार क़ुरैशी, परवेज़ शेख़, रेशमा शेख़ आदि अभिभावकों को मंचासीन समस्त अतिथियों द्वारा सर्टिफिकेट्स देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रशीद ख़ान , फ़हीम सिकंदर, इरफ़ानउल्लाह, डॉ. साक़िब अंजुम, शाहनवाज़ असीमी, रईस सिद्दीक़ी , इक़बाल उस्मानी, वाजिद ख़ान पेंटर, मतीन लाला, मुस्तान लाला, अब्दुल अलीम, फ़ैज़ान ख़ान, शाफ़िन ख़ान, शहीर ख़ान आदि उपस्थित थे।

Dr. Sanjay Nagar

Author & Co-Founder Takshit News

Related Articles

Back to top button