उज्जैन से अयोध्या जा रही है श्रीराम मुक्तक मणिमाल
108 मुक्तकों में पिरोई गई श्रीराम मुक्तक मणिमाल का लोकार्पण हुआ
उज्जैन: आज ज़ब पूरा देश श्री राम लला के अयोध्या में विराजने की तैयारी कर रहा है, ज़ब देश के प्रत्येक हिस्से से कुछ न कुछ अयोध्या भेजा जा रहा है, ऐसे सौभाग्यशाली अवसर पर उज्जैन से अयोध्या क्या पहुँच रहा है, यह विचारने में आया ही था कि आज आशीष श्रीवास्तव ‘अश्क’ द्वारा रचित 108 मुक्तकों में पिरोई गई श्रीराम मुक्तक मणिमाल का लोकार्पण हुआ और अब हम कह सकते हैं कि हमारे उज्जैन से अयोध्या श्रीराम मुक्तकमणिमाल जा रही है।”
यह उदगार कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में व्यक्त किए मौनी बाबा आश्रम के स्वामी डॉ. सुमनानंद गिरी जी ने। जानकारी देते हुए सन्तोष सुपेकर ने बताया कि अवसर था उज्जैन के शायर, लेखक, कवि आशीष श्रीवास्तव ‘अश्क ‘ की रामकृपा से रचित अद्भुत, अनमोल कृति ‘श्रीराम मुक्तमणिमाल’ के विमोचन का।
समारोह में संस्कृत के आचार्य, सेवानिवृत्त कुलपति बालकृष्ण शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे जिन्होंने श्रीराम मुक्तमणिमाल और लेखक के उपनाम अश्क को लेकर राम शब्द की अद्भुत व्याख्या प्रस्तुत की विशिष्ट अतिथि के रूप में देवास के शल्य चिकित्सक डॉ. डी.पी. श्रीवास्तव तथा विक्रम विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त चित्रकला विभागध्यक्ष श्रीकृष्ण जोशी उपस्थित थे। पुस्तक की समीक्षा पूर्व प्राचार्य, उच्च शिक्षा श्रीमती उमा वाजपेयी ने प्रस्तुत की और कार्यक्रम का संचालन कवि लक्ष्मण रामपुरी ने किया।
यह भी पढ़े- वीर जवानों और समाज सेवियों का सार्वजनिक अभिनन्दन
मुंबई से पधारे प्रशांति वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष तथा संचालक श्री विवेक श्रीवास्तव ने आभार प्रदर्शन किया। समारोह में उज्जैन शहर के अनेक गणमान्य जन, लेखक, साहित्यकार सम्मिलित हुए।
जुड़िये Takshitnews.com से –
ताज़ा ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे YouTube Channel को Subscribe करें WhatsApp Group और Telegram Channel को ज्वाइन करें और Facebook पेज को like करें।