वॉकी टॉकी का इस्तेमाल कर 70 वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह पकड़ाया
इंदौर
वारदात के समय वॉकी टॉकी का इस्तेमाल करना, चोरी के सोने को गलाने के लिए टूल किट रखना जैसे हथकंडे अपनाकर महाराष्ट्र राजस्थान और हैदराबाद में 70 से भी अधिक वारदात करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है
इंदौर लसूड़िया थाना पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो राजस्थान महाराष्ट्र हैदराबाद और मध्य प्रदेश के कई शहरों में घटनाओं को अंजाम दे चुका है पकड़े गए गिरोह का सरगना अनूप अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता था गिरोह इतना शातिर है कि वारदात के वक्त वॉकी टॉकी का इस्तेमाल करते थे वही गिरोह को 8 महीने पहले नागपुर पुलिस ने भी गिरफ्तार किया था जहां 35 से भी अधिक चोरी की वारदातें कबूली थी। पुलिस ने पकड़े गए गिरोह से 6 लाख रुपये का मश्रुका बरामद किया है। आरोपी लग्जरी लाइफ और मौज मस्ती के लिए वारदातों को अंजाम दे रहे थे गिरोह के सदस्यों ने भोपाल में एक लग्जरी फार्म हाउस भी खरीदा है जिसमें अय्याशी के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध है वही महंगे कपड़े,महंगे जूते और लग्जरी गाड़ियों में घूमने का शौक रखने वाला गिरोह सोना गलाने के लिए टूलकिट भी साथ रखता था। पुलिस ने इस गिरोह से हथियार भी बरामद किये है।
पूछताछ में गिरोह के सदस्यों ने बताया कि तीनों ही आरोपियों के पिता शासकीय नौकरी में पदस्थ हैं मूल रूप से गिरोह यूपी का रहने वाला है चोरी की वारदात देने से पहले कॉलोनी में टेलीकॉम कंपनी का इंजीनियर बताकर कॉलोनी की रेकी करते थे और फिर सूने मकान को निशाना बनाकर वारदात को अंजाम देते थे पुलिस ने अब तक 70 चोरियां गिरोह से कबूली है। फिलहाल पुलिस गिरोह से अन्य और भी वारदातों के मामले में पूछताछ कर रही है।