आईपीआरसीएल के स्वच्छता माह के अंतर्गत कॉर्पोरेट कार्यालय में विशेष अभियान
मुंबई। समग्र स्वच्छता के प्रति जागरूकता सुनिश्चित करने हेतु इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईपीआरसीएल) के मुंबई स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय तथा विभिन्न राज्यों के क्षेत्रीय एवं साइट कार्यालयों में 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर , 2023 तक मनाये जा रहे “स्वच्छता माह”के अंतर्गत सोमवार को मुंबई स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों की सफाई हेतु आईपीआरसीएल के सभी अधिकारियों और विभिन्न कर्मचारियों द्वारा एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
इस विशेष अभियान में इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के निदेशक (कार्य) अनंग पाल मलिक और मुख्य महाप्रबंधक (परिचालन एवं व्यवसाय विकास) आर. के. लाल के नेतृत्व में विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विविध स्वच्छता गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस दौरान परिसर और परिसंचरण क्षेत्र के कूड़े को बायो-डिग्रेडेबल एवं डिग्रेडेबल श्रेणियों में भिन्न-भिन्न रूप से एकत्रित किया गया। क्षेत्र की समुचित सफाई के अलावा राहगीरों एवं निकटवर्ती मोहल्ले के लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में समझाया गया तथा भविष्य के लिए भी समुचित परामर्श दिया गया।