Ujjain

28 सितंबर को होगा विशाल कन्या पूजन

पंजीयन हुआ प्रारंभ

उज्जैन। 28 सितम्बर रविवार को आयोजित किये जाने वाले विशाल कन्या पूजन को लेकर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। विक्रमादित्य मंडल उपाध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम हेतु प्रत्येक बुथ स्तर पर कार्यकर्ता घर-घर जाकर कन्याओं का पंजीयन कर रहे हैं। बैठक को संबोधित करते हुए अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा कि सनातन धर्म में कन्या पूजन की परम्परा सदियों से चली आ रही है, कन्या पूजन माँ दुर्गा की नौ शक्तियों की आराधना का प्रतिक माना जाता है। कन्या पूजन करने से समाज में सुख-समृद्धि और शांति का आगमन होता है, सभी कष्ट दूर होते हैं। हम सब समरसता का भाव रखें, हम सनातनी है। स्वदेशी बनें, पर्यावरण से हम प्रेम करें। बैठक में मौजूद ऋषि वर्मा, अशोक कैथवास, मंगेश श्रीवास्तव, विक्रम ठाकुर, विनी दीदी, रितेश जटिया विजय चौहान , मुक्कु भाई , सुन्नू मेहता, कपिल पाल , अनिल शिन्दे, दिलीप गांगोलिया, प्रियांश श्रीवास्तव, मोहन चौहान, आशीष जाधव, राजेश सेठी, पार्षद गब्बर भाटी, संजय भाई, राजेश शर्मा आदि ने समस्त शहरवासियों से आग्रह किया कि अपने परिवार की कन्याओं का पंजीयन अवश्य कराएँ एवं 28 सितम्बर को होने वाले विशाल कन्या पूजन में सहभागी बनें।

Dr. Sanjay Nagar

Author & Co-Founder Takshit News

Related Articles

Back to top button