Uncategorised

23 मार्च को होगा सरल काव्यांजलि का कवि सम्मेलन

उज्जैन :

वर्ष २००४ में स्थापित संस्था सरल काव्यांजलि का १८वाँ कवि सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह २३ मार्च २०२३ गुरुवार शाम ६ बजे प्रेस क्लब कोठी रोड पर आयोजित होगा। जानकारी देते हुए संस्था के सचिव डॉ. संजय नागर ने बताया कि स्व. डॉ. पी.एन. नागर को समर्पित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ हास्य कवि नरेन्द्र नखेत्री को प्रमोद शिरढोणकर ‘बिरहमन’ स्मृति सम्मान, नृसिंह इनानी को श्री शरदचंद्र मोरे स्मृति सम्मान, विजय गोपी को श्रीमती आशा सुपेकर स्मृति सम्मान तथा संस्था के वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र देवधरे दर्पण को संस्था का विशिष्ट सम्मान प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अखिलेशकुमार पाण्डेय, अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार एवं प्राचार्य कालिदास कन्या महाविद्यालय डॉ. वन्दना गुप्ता, विशिष्ट अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अनिलसिंह चंदेल तथा वरिष्ठ अभिभाषक एवं बार कौंसिल के अध्यक्ष अशोक यादव होंगे। सूत्रधार नितिन पोळ होंगे। कार्यक्रम में दिलीप जैन, डॉ. रामप्रकाश तिवारी, आशीष श्रीवास्तव ‘अश्क’, डॉ. रफीक नागौरी, वी.एस. गेहलोत ‘साकित उज्जैनी’, डॉ. मोहन बैरागी, माया बधेका, कोमल वाधवानी ‘प्रेरणा’, मानसिंह शरद, सुगनचन्द्र जैन एवं हर्ष सैनी कविता पाठ करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button