Uncategorised

20 सितम्बर को मुख्यमंत्री मेघदूत पार्किंग और महाकालेश्वर अन्न क्षेत्र का लोकार्पण करेंगे

  • मेघदूत पार्किंग स्थल लोकार्पण
    श्री महाकालेश्वर अन्नक्षेत्र लोकार्पण
  • श्रद्धालुओं के लिये जन-सुविधा का लोकार्पण – उज्जैन भक्त निवास का भूमिपूजन
  • फेसिलिटी सेन्टर का भूमिपूजन
  • 1.33 हेक्टेयर भूमि पर प्लास्टिक क्लस्टर का भूमिपूजन
    उज्जैन । उज्जैन में महाकाल लोक के दूसरे चरण सहित कई निर्माण कार्य चल रहे हैं वाकई प्रस्तावित है इसी क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा 20 सितम्बर को मेघदूत पार्किंग स्थल, श्री महाकालेश्वर अन्नक्षेत्र तथा श्रद्धालुओं के लिये जन-सुविधा का लोकार्पण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त उज्जैन भक्त निवास का भूमिपूजन, फेसिलिटी सेन्टर का भूमिपूजन किया जायेगा। इसके अलावा उज्जैन जिले में नीमनवासा स्थित 1.33 हेक्टेयर भूमि पर प्लास्टिक क्लस्टर का भूमिपूजन किया जायेगा। साथ ही राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा।
    मुख्यमंत्री द्वारा हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय और जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हितलाभ वितरण भी किया जायेगा। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा हेतु रविवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
    बैठक में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, विवेक जोशी, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह, एडीएम अनुकूल जैन, सीईओ स्मार्ट सिटी आशीष पाठक, सीईओ यूडीए संदीप सोनी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे। बैठक में विधायक पारस जैन ने कहा कि श्री महाकालेश्वर अन्नक्षेत्र के लोकार्पण के अवसर पर अनाथ बच्चों और दिव्यांगजनों को भी भोजन करवाया जाये। बैठक में निर्णय हुए कि श्री महाकालेश्वर अन्नक्षेत्र के लोकार्पण के दौरान वेदपाठी बटुक और पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार करवाया जाये। अन्नक्षेत्र में महामण्डलेश्वर, सन्तों और सरकारी मन्दिरों के पुजारियों को आमंत्रित किया जाये। कार्यक्रम स्थल हरिफाटक ब्रिज के समीप बनाया जाना प्रस्तावित है।

Dr. Sanjay Nagar

Author & Co-Founder Takshit News

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button