Uncategorised

स्वाधीनता संग्राम सेनानी प्रेमनारायण नागर का हुआ सम्मान

सरल काव्यांजलि संस्था का आयोजन

उज्जैन। संस्था सरल काव्यांजलि ने स्वाधीनता सेनानी प्रेमनारायण नागर (99) का उनके निवास, आजाद नगर पर जाकर शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंटकर उन्हें सम्मानित किया।
जानकारी देते हुए संस्था सचिव मानसिंह शरद ने बताया कि इस अवसर पर श्री नागर ने आजादी के पूर्व और बाद की देश की स्थितियों पर बोलते हुए स्वाधीनता संग्राम के दिनों की अपनी यादें ताज़ा कीं।
इस अवसर पर संस्था के सन्तोष सुपेकर, डॉ. संजय नागर, डॉ. पुष्पा चौरसिया, प्रदीप सरल, डॉ. रफीक नागौरी, सुगनचन्द्र जैन, रामचन्द्र धर्मदासानी, गोपाल कृष्ण निगम, डॉ. नेत्रा रावणकर, डॉ. प्रभाकर शर्मा, ऋषिवंत सिंह तोमर, प्रो. कमल कांत मेहता, अशोक रावणकर आदि उपस्थित थे।

Dr. Sanjay Nagar

Author & Co-Founder Takshit News

Related Articles

Back to top button