दूल्हे की पहली पत्नी पहुंची शादी रुकवाने, शादी की खुशियों में हुआ रंग में भंग।
उज्जैन। सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी कर रहे दूल्हे की शादी रुकवाने पहुंच गई पहली पत्नी और जमकर हंगामा किया जिसके बाद पुलिस पहुंची और हंगामे को नियंत्रित किया। पत्नी होने का दावा कर रही महिला का कहना था कि मेरी शादी के बाद एक बच्चा भी है । वही पति का कहना था कि मैं विधिवत तलाक के बाद दूसरी शादी कर रहा हूं। अब मामले में पुलिस जांच करने के बाद निर्णय लेगी ।
उज्जैन के थाना नागझिरी क्षेत्र के ग्राम हामूखेड़ी में कल सामूहिक विवाह सम्मेलन में उस समय हंगामा हो गया जब शादी कर रहे यहां एक दूल्हे मुकेश रंगोटा की पहली पत्नी सीमा परिहार पहुंच गई । सीमा परिहार ने बताया कि 2013 में मेरा विवाह मुकेश रंगोटा पिता मांगीलाल निवासी हामुखेडी से हुआ था हमारा एक 3 साल का बेटा भी है । फिर भी मुझे बिना बताए मेरे पति मुकेश रंगोटा पलवा निवासी अन्य युवती से चोरी छुपे विवाह सम्मेलन में दूसरा विवाह कर रहे है। शादी की जानकारी मुझे लगी तो मैं यहां आई हूं। यहां जोरदार हंगामा करते हुए सीमा ने डायल हंड्रेड पर फोन लगाकर पुलिस को भी विवाह सम्मेलन में बुला लिया । पूरे मामले में नागझिरी पुलिस दुल्हे को लेकर विवाह सम्मेलन से थाने पहुंची और सीमा परिहार की और से मुकेश व परिजनों के नाम आवेदन लिया है । मौके पर पहुंचे नागझिरी थाने के पुलिस प्रधान आरक्षक हेमंत मालवीय ने बताया कि महिला ने एक दूल्हे के विवाह पर आपत्ति ली थी जिसमें पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही शादी कर रहे युवक ने कहा कि हमारा पूर्व में तलाक हो चुका है। तलाक के बाद में दूसरी शादी कर रहा हूं।