शहर को क्या मिली सौगात और कांग्रेस ने क्यों की महापौर के इस्तीफे की मांग

उज्जैन। नगर निगम का साधारण सम्मेलन शहर के लिए सौगात वाला रहा और कांग्रेस पार्षदों का अनूठा विरोध भी चर्चा में रहा। शहर की बहु प्रतीक्षित मांग जयसिंहपुरा अंडर पास को नगर निगम की स्वीकृति मिली। सम्मेलन में कांग्रेस पार्षदों ने कई समस्याओं का उल्लेख करते हुए महापौर के इस्तीफे की मांग की।
निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव की अध्यक्षता एवं भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष आनंद खिची के विशेष आतिथ्य में आयोजित सम्मेलन में सदन प्रारंभ होने से पूर्व मध्य प्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में शराब बंदी के निर्णय पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
महापौर मुकेश टटवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शराबबंदी के निर्णय पर सभी शहरवासियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
सदन में नेता प्रतिपक्ष रवि राय द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव पर कहा गया कि विगत कई वर्षों से उज्जैन शहर से शराब बंदी हेतु निवेदन किया जा रहा था जब डॉ मोहन यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर आसीन हुए तो उनके द्वारा शराब बंदी का यह अभूतपूर्व निर्णय लिया गया जिस पर कांग्रेस पार्षद दल के सभी सदस्यों की सर्वानुमति से इस प्रस्ताव पर सहमति प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया जाता है।
चौड़ीकरण सम्बंधित प्रस्तावों पर विचार विर्मश के बाद निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा स्वीकृति प्रदान करते हुए निगम आयुक्त आशीष पाठक को निर्देशित किया कि चौड़ीकरण कार्यों को योजनाबद्ध एवं चरणबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए, कार्य की मॉनिटरिंग के लिए एक टीम गठित करें जो सम्पूर्ण कार्यवाही पर अपना नियंत्रण बनाए रखे।
इस सम्मेलन में कार्तिक मेला केन्द्रीय समिति एवं अटल खेल मेला आयोजन की सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई। जयसिंह पुरा रेल्वे लाईन पर प्रस्तावित अंडर पास निमार्ण,गौतम मार्ग चौड़ीकरण अन्तर्गत लालबाई -फुलबाई चौराहा विकास विस्तारीकरण कार्य, हरिफाटक, जीरो पाईंट व फ्रीगंज ओवर ब्रिज पर विज्ञापन बोर्ड सहित एसएस जाली लगाने सम्बंधित प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई।
नगर निगम सम्मेलन में कांग्रेस पार्षदों ने नगर की समस्या लिखें एप्रीन पहनकर प्रदर्शन किया जिसमे सड़कों में बड़े बड़े गड्ढे, गंदे पानी की सप्लाई,आवारा मवेशी, उजड़े हुए उद्यान, पुरानी हो चुकी बंद हो चुकी लाइट, टूटी हुई नालिया,हैंड पंप खनन का कार्य बंद आदि समस्याओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने महापौर के इस्तीफे की मांग की।