राम घाट पर बाहर से आए कई श्रद्धालुओं का सामान चोरी
उज्जैन। राम घाट पर श्रद्धालुओं के साथ चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है जिससे उज्जैन शहर की धार्मिक छवि प्रभावित हो रही है आज भी राम घाट पर चोरी की तीन घटनाएं हुई जिसमें श्रद्धालुओं के सामने बदमाश एक श्रद्धालु का पेंट ले भागा जिसमें मोबाइल सहित हजारों रुपए नगद रखे थे वही दो अन्य घटनाओं में हाथ की सफाई दिखाते हुए चोरी की गई है
उज्जैन में सावन माह के महीने में देश के कोने कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल की शरण में पहुंचकर दर्शन लाभ ले रहे हैं इसी दौरान वह रामघाट पर जाकर स्नान दान इत्यादि का पुण्य लाभ ले रहे हैं इसी का फायदा उठाते हुए वहां चोर भी लगातार सक्रिय हैं और चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं ताजा घटना में दिल्ली जयपुर और उत्तर प्रदेश के 3 श्रद्धालु के साथ चोरी की घटना हुई है जिसके बाद महाकाल थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।