Uncategorised
रामसेतु पुनर्निर्माण के लिए गुजरात का युवा हजारों किलोमीटर की साईकिल यात्रा पर निकला
उज्जैन। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के समय का रामसेतु हिंदू आस्था का केंद्र है जो वर्तमान समय में समुद्र के नीचे विलुप्त हो चुका है।
इस रामसेतु के पुनः निर्माण को लेकर कई तरह के कार्य किए जा रहे हैं। वही इस रामसेतु के पुनः निर्माण को लेकर गुजरात के युवक ने जनक सिंह चौहान विगत 26 मार्च से गुजरात से सायकल पर चार धाम सहित 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा प्रारंभ कि है जो द्वारका नागेश्वर सोमनाथ सूरत ओमकारेश्वर होते हुए आज यहां उज्जैन पहुंचे हैं। यहां जनक सिंह चौहान का भव्य स्वागत कर अभिनन्दन किया। यहाँ जनक सिंह चौहान बाबा महाकाल के दर्शन कर बाबा का आशिर्वाद लेकर पुन: आगे की यात्रा की और रवाना हुए ।