Ujjain

महेश परमार ने लगाई कुएं में छलांग तो अनिल फिरोजिया ने बनाई भंडारे में बूंदी

उज्जैन लोकसभा सीट पर अब प्रचार तेज हो गया है 13  मई को मतदाता अपने मतों का प्रयोग करने वाले है। प्रत्याशी भी अब तेजी से भीषण गर्मी में प्रचार करते नज़र आ रहे है ऐसे में कोई भी  प्रत्याशी प्रचार के लिए कसर नहीं छोड़ रहे है। बीजेपी प्रत्याशी भंडारे में बूँदी बना रहे है तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी तेज गर्मी से बचने के लिए कुएं में छलांग लगा रहे है।प्रत्याशियों के यह अनोखे प्रचार कार्यकर्ता सोशल मीडिआ पर वायरल भी कर रहे है।

  तेज गर्मी में प्रत्याशियों को क्षेत्र में प्रचार करने जाना पड़ रहा है। ऐसे में  कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार विधानसभा नागदा खाचरौद के बड़ागाँव में प्रचार करने पहुंचे थे। यहां तेज गर्मी से बेहाल परमार ने  कुएं में छलांग लगा दी। इस दौरान उनके कुछ समर्थक भी कुएं में कूद गए, परमार का कुएं में कूदने का वीडियो वायरल हुआ है।  वहीं भाजपा  के लोकसभा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे  यहाँ भंडारे के लिए बूँदी बन रही थी। बूँदी बनते देख फिरोजिया ने बूँदी बना रहे है युवक को हटाकर खुद जगह संभाल ली और बूँदी बनाने लगे।

Dr. Sanjay Nagar

Author & Co-Founder Takshit News

Related Articles

Back to top button