महाकाल मंदिर में बड़ा हादसा, भस्म आरती में लगी आग पुजारी सहित कई झुलसे
उज्जैन।
महाकाल मंदिर में सोमवार की सुबह हो रही भस्म आरती के दौरान बड़ा हादसा हो गया. आरती के दौरान बड़ी संख्या में मंदिर में भक्त मौजूद थे. इसी समय गुलाल उड़ाते ही यहां जल रहे दीपक से आग लग गई. इस आग में मुख्य पुजारी समेत 13 लोग झुलस गए, जिन्हें जिला अस्पताल और इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर में सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. गर्भगृह में होली के दिन हो रही भस्म आरती के दौरान गुलाल उड़ाने से आग फैल गई और इससे 13 लोग झुलस गए. झुलसने वाले लोगों में पुजारी और सेवक शामिल हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. महाकाल मंदिर में भस्मारती के मुख्य पुजारी संजय गुरु, विकास पुजारी, मनोज पुजारी, अंश पुरोहित, सेवक महेश शर्मा और चिंतामन गेहलोत सहित अन्य कई लोग घायल हो गए. वही मंदिर में दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से चालू की गई है फिलहाल सभी घायलों की स्थिति सामान्य है । मुख्यमंत्री भोपाल से घायलों की जानकारी लेने इंदौर पहुंच रहे हैं उसके पश्चात उज्जैन रवाना होंगे।