मतदान दलों के लौटने के पहले ही 6316 मतदान कर्मियों के खाते में पहुंचे 73 लाख रुपये
उज्जैन। चौथे चरण का लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले की सातों विधानसभाओं में 9 हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इस चुनाव की सबसे खास बात यह रही कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों को मानदेय का भुगतान चुनाव संपन्न कराकर वापस आने से पहले ही कर दिया गया।
मतदान कराने वाले विधानसभा नागदा खाचरोद, उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण , महिदपुर और घट्टिया विधानसभा के 6316 अधिकारी-कर्मचारियों के खाते में 73 लाख 50 हजार 400 रुपए की राशि स्थानांतरित कर दी गई।
चुनाव सम्पन्न कराने वाले अनेक अधिकारी कर्मचारियों ने बताया कि उनके मोबाइल पर मानदेय की राशि पहुंचने के एसएमएस प्राप्त हो गए हैं। समयपूर्व मानदेय प्रदान करने के लिए उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर नीरज सिंह तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।
वरिष्ठ कोषालय अधिकारी उज्जैन श्रीमती लता चौहान ने बताया कि तराना और बड़नगर विधानसभा के मतदान दलों के भी मानदेय का भुगतान शीघ्र कर दिया जाएगा।