Uncategorised

मंडी बोर्ड का स्वर्ण जयंति महोत्सव संपन्न

उज्जैन। मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल के गठन के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश की समस्त मंडियों के साथ साथ उज्जैन मंडी में भी वृक्षारोपण और स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक पारसचंद  जैन उज्जैन द्वारा की गई । कार्यक्रम की विशेष अतिथि महापौर मुकेश टटवाल महापौर एवम विशिष्ट अतिथियों में अनिल जैन कालूहेड़ा, पवन विश्वकर्मा केसरसिंह पटेल , दिनेश विश्वकर्मा, दशरथ पंड्या, प्रकाश तल्लेरा प्रदेश एवं म०प्र० राज्य कृषि विपणन बोर्ड आंचलिक कार्यालय उज्जैन के उपसंचालक प्रवीण वर्मा उपस्थित रहें।

मुख्य कार्यक्रम के पूर्व स्वास्थ्य जाँच शिविर एवं लोकगीत का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। कार्यक्रम स्थल  में मंडी स्टॉफ के महिला समूह द्वारा आकर्षक रंगोली का सृजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से श्रीमति पूर्णिमा पोरवाल, श्रीमति संगीता चौधरी, श्रीमति कृष्णा परिहार, श्रीमति स्वर्णलता परते, सुश्री दीपिका चौहान, श्रीमति निशा मुवेल, श्रीमति शशि शुक्ला एवं अन्य महिला कर्मचारियो का योगदान रहा ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मालवा क्षेत्र के वरिष्ठ कृषक जिन्होंने आज से 50 वर्ष पूर्व भी बैलगाड़ी से कृषि उपज लाकर मंडी में विकय हेतु आने वाले, उस समय के धूल भरे मंडी प्रांगण से लगाकर वर्तमान के सीमेन्ट कांक्रीट वाले मंडी प्रांगण का दौर सतत् देखने वाले करणसिंह आंजना ग्राम खुसराखेड़ी, रतनसिंह उपलाना ग्राम गुनई खालसा, उत्कृष्ठ किसान होने के साथ ही कृषकों एवं व्यापारियों के मध्य समान रूप से लोकप्रिय केसरसिंह पटेल जो कि मंडी संचालन के दौरान प्रशासन के समक्ष कृषकों की समस्याओं को जागरूकतापूर्वक प्रस्तुत करते हैं तथा भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष दशरथ पंड्या जी जो कि कृषकों, व्यापारियों एवं प्रशासन के मध्य समन्यवसेतु की भूमिका बखूबी निभाते हैं, सभी का आगन्तुक अतिथियों द्वारा साफा बांधकर सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर समान्नित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 50 वर्ष पूर्व से मंडी उज्जैन के व्यापार में सतत् भागीदारी करने वाले 20 वरिष्ठ व्यापारियों का प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से पारसचंद जैन वरिष्ठ व्यापारी एवं विधायक उज्जैन उत्तर, प्रकाशचन्द्र तल्लेरा, बजरंगलाल हरभजनका,तेजकुमार विनायका, सतीश राजवानी, दिलीप जी गुप्ता, जितेन्द्र अग्रवाल,निमेष अग्रवाल, शैलेन्द्र सिंह बुंदेला एवं संतोष गर्ग का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में वर्ष 2022-23 में सर्वाधिक मंडी शुल्क भुगतान करने वाले 16 व्यापारिक फर्मों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मंडी उज्जैन से विगत वर्षों में सेवाऐं प्रदान कर सेवानिवृत्त हुए दीपचंद जाटव,अब्दुल अजीज गाजी सहित 30 सेवानिवृत्त अधिकारी / कर्मचारियों को भी आमंत्रित कर मंडी सचिव द्वारा सम्मान किया गया।  अनाज तिलहन व्यवसायी संघ उज्जैन के अध्यक्ष गोविन्द खण्डेलवाल द्वारा भी सभा को संबोधित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रमुख हम्माल तुलावटी भाईयों का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रवीण वर्मा उपसंचालक मंडी बोर्ड उज्जैन संभाग द्वारा दिया गया तथा सचिव सहित कर्मचारियों द्वारा अतिथियों का पुष्पहार एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। आभार उमेश कुमार बसेड़िया शर्मा सचिव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संचालन अनाज तिलहन व्यवसायी संघ चिमनगंज मंडी उज्जैन के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी  दिलीप गुप्ता द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम में उमेश कुमार बसेडिया शर्मा सचिव, अतुल पंड्या मंडी बोर्ड उज्जैन एवं मंडी समिति उज्जैन के समस्त अधिकारी कर्मचारी, व्यवसायीगण, हम्माल तुलावटी एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहें।

Dr. Sanjay Nagar

Author & Co-Founder Takshit News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button