
नीमच। इस धर्मशाला के ना चाहते हुए भी हुए चुनाव के बावजूद जिस प्रकार से आज आप सभी सामूहिक रूप से इस शपथ गृहण समारोह में एकत्र हैं यही एकता हमारे समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमें और प्रेरित करेगी । चुनाव एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है इससे गुजरना ही पड़ता है पर परंतु समाज में चुनाव हो तो उससे मतभेद और मनभेद दोनों पैदा होते हैं । परंतु यहॉ मुझे ऐसा कही से भी नजर नही आ रहा है । दोनों पक्षों के समाजजन यहॉ उपस्थित है । ऐसे ही विचार और सम भावना ही इस धर्मशाला को और अधिक विशाल बनाएगी । ये बातें महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश उपाध्याय ने भादवामाता धर्मशाला की नवीन कार्यकारिणी के शपथ समारोह पर कहीं। उन्होने कहा कि भादवामाता धर्मशाला के लिए निर्विरोध चुनाव के बहुत प्रयास हुए परंतु फिर भी हमें चुनावी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा विजय श्री प्राप्त करने वाले बद्रीलाल पुरोहित एवं पराजित होने वाले कैलाशचंद्र शर्मा आज आप दोनों ही नही आपके जो भी समर्थक रहे हैं वह भी इस जाजम पर बैठे हैं और पुर्व की तरह आगे भी इस धर्मशाला के विकास के लिए उत्तरोतर प्रगति की बात कर रहे हैं यही सोच, यही विचार और यही संकल्प हमारी इस धर्मशाला को और अधिक विशालता पर पहुंच जाएगा । जिस प्रकार से स्व. कन्हैयालाल शर्मा ने सबको साथ लेकर कार्य किया मुझे विश्वास है । बद्रीलाल जी व इनकी कार्यकारिणी भी इस धर्मशाला के विकास को और गति देकर इसको और भव्य एवं विशाल बनाने के लिए निरंतर लगे रहेंगे
समारोह में कई वक्ताओं ने अपने विचार रखें कमलेश भट्ट ने कहा कि आप इसी प्रकार एकता बनाये रखे संपूर्ण भारतवर्ष में इस धर्मशाला का नाम हो अन्य समाजजन हमसे प्रेरणा लेंगे ।
राष्ट्रीय उप प्रधानमंत्री मधुसूदन शर्मा ने कहा कि हमारा समाज आप सभी त्याग के कारण एक संगठित समाज है इससे सीख लेकर आज की युवा पीढ़ी भी समाज सेवा क्षेत्र में आगे बढ़कर समाज सेवा में लगी हुई है और आप लोगों के द्वारा किए गये प्रयासो को आगे बढ़ाएगी ।
श्रीमती प्रीति अनिल पुरोहित ने कहा कि हमे धर्ममशाला के विकास के साथ-साथ युवाओं को शिक्षित करने के लिए शिक्षा कोष का भी गठन कर महिलाओ को भी आगे लाने हतू प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने कहा यहां आकर बहुत अच्छा लगा है आप लोगों ने जो सम्मान दिया है इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है मुझे विश्वास है कि धर्मशाला और नई ऊंचाइयां प्राप्त करेगी ।
इंदौर के वीरेंद्र व्यास ने कहा कि हमारे इंदौर में समाज की तीन इमारतें बनी हुई है परंतु मुझे भारतवर्ष के साथ ही आप सभी 52 गांव के समाज जनों पर गर्व है कि आप लोगों की मेहनत से यहां पर इतनी भव्य धर्मशाला बनी है । इसके विस्तार के लिए आप लगातार प्रयास कर रहे हैं ।
नवीन अध्यक्ष बद्रीलाल पुरोहित ने कहा कि धर्मशाला का विकास कार्य कन्हैयालाल जी शर्मा के नेतृत्व में जिस गति से प्रारंभ हुआ था और अब तक जो हुआ है उसी गति से आगे इस कार्य को सबको साथ लेकर बिना किसी भेदभाव व पूरी पारदर्शिका और ईमानदार के साथ हमारी कार्यकारिणी आगे बढ़ायेगी ।*
छोखरा महासभा के अध्यक्ष कैलाशचंद शर्मा ने कहा है कि चुनाव गए बात गई अब हम सभी मिलजुलकर पूर्व कि तरह कार्य करेंगे और धर्मशाला का नाम पूरे भारतवर्ष में नई ऊंचाइयों को छूऐ ऐसा प्रयास करेंगे ।
साथ ही अन्य सभी अतिथियों ने भी धर्मशाला को विशाल एवं सुंदर बनाने के लिए प्रसन्नता व्यक्त की और धर्मशाला समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आगे भी हर संभव सहयोग की बात कही।
*=========================*
*मालवा की वैष्णोदेवी महामाया भादवामाता के दरबार में स्थित अखिल भारतीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज धर्मशाला (गौतमाश्रम) की नवीन कार्यकारिणी का शपथ समारोह समाज के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कमलेश भट्ट, राष्ट्रीय उप-प्रधानमंत्री मधुसूदन शर्मा, इंदौर महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र व्यास, इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश तिवारी रतलाम, महिला सभा प्रांताध्यक्ष श्रीमती प्रीति पुरोहित, रतलाम जिला महिला अध्यक्षा श्रीमती आशा रानी उपाध्याय, समाज सेविका श्रीमती सुधा तिवारी नारायणगढ़, आंवरामाता धर्मशाला के अध्यक्ष भगवानलाल तिवारी, समाजसेवी श्याम शर्मा विजयपुर, सरपंच, समाजसेवी रूपनारायण जोशी मंदसौर, गोपाल पंचारिया मंदसौर, रमेश शर्मा मंदसौर, शशिरंजन उपाध्याय चित्तौड़गढ़, ऊंकारलाल शर्मा सिंगोली, नीमच जिलाध्यक्ष हरीश शर्मा एवं चोखरा महासभा अध्यक्ष कैलाशचंद्र शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
समाज के आराध्य देव महर्षि गौतम की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम विधिवत प्रारंभ हुआ । सभी अतिथियों का ढोल ढमाके एवं आतिशबाजी के साथ पुष्पमाला व दुपट्टा पहनाकर एवं बैच लगाकर निर्वाचित अध्यक्ष बद्रीलाल पुरोहित के नैतृत्व में बनी नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों और वरिष्ठ समाजजनों का स्वागत किया।
परशुराम सेना मनासा, नगर सभा सिंगोली, नगर सभा निंबाहेड़ा, रतलाम जिला महिला मंडल, युवा मण्डल सांडिया व नगर सभा मंदसौर के सदस्यों सहित अनेक संगठनों व समाजजनों सभी अथितियों का दुपट्टा व माला पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन, युवा साथी एवं मातृ शक्ति उपस्थिति थी।
इस अवसर पर समाज की 80 वर्ष से ऊपर की सात मातृशक्तियों का राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पुरोहित के मार्गदर्शन में सम्मान किया गया । जिनमे
श्रीमती गीताबाई पुरोहित भाटखेड़ी,श्रीमती बसंतीबाई पुरोहित सांडिया,श्रीमती कस्तूरी बाई पुरोहित सांडिया,श्रीमती कमलाबाई शर्मा बांग्ररेड़,श्रीमती सोहनबाई पुरोहित महागढ़,श्रीमती रुकमणबाई राजोरा महागढ़,श्रीमती सरजूबाई पुरोहित भाटखेड़ी सम्मिलित थी । कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष हरिश शर्मा ने किया। कार्यक्रम के पश्चात वृक्षारोपण किया व सामुहिक सहभोज हुआ।
धर्मशाला में तीन कमरों के निर्माण की हुई घोषणा
1- कमलेश भट्ट चित्तौड़गढ़ कि और से स्वर्गीय भाई दिनेश भट्ट की स्मृति में
2- राजेश दीक्षित जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जिला मंदसौर की ओर से
3- मधुसूदन पंचारिया राष्ट्रीय उप प्रधानमंत्री कि और से माता-पिता की स्मृति में
11-11 हजार रु.के 14 नवीन ट्रस्टी बने
1- अरुण कुमार तिवारी नारायणगढ़
2- श्याम जी सरपंच विजयपुर
3- कुलदीप चौबे मंदसौर
4- महेश गील (पटवारी) मंदसौर
5- कन्हैयालाल पुरोहित राजपुरिया
6-दिनेश कुमार पंचारिया इंदौर (जालीनेर वाले)
7- श्रीमती मंजूबाई- स्वं.कन्हैयालाल शर्मा तिनक्याखेड़ी
8- श्रीमती डाँ.अनुप्रिया-विजेंद्र द्विवेदी सतना
9- दिनेश भंवरलाल राजोरा महागढ़
10- सुभाष जोशी मंदसौर
11- लक्ष्मी नारायण पुरोहित सांडिया
12- विवेक नारायण जी शर्मा कालूखेड़ा
13- प्रेम नारायण व्यास इंदौर
14- राजेश जी दीक्षित भाजपा जिलाध्यक्ष मंदसौर
पेयजल हेतु -दो वॉटर कुलर
1- दिनेश पिता भंवरलाल राजोरा महागढ़ द्वारा स्वर्गीय पुत्र (शहीद सैनिक) सूरज राजोरा कि स्मृति में
2- कन्हैयालाल पिता चांदमल पुरोहित राजपुरिया की ओर से
अन्य दान दाता
1- 50 गद्दे ओमप्रकाश उपाध्याय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
2- 1100/ रु. आशुतोष-इंद्रकांत त्रिवेदी भीलवाड़ा
3- 1 पंखा देवेंद्र (लालजी) पुरोहित सांडिया
धर्मशाला नवीन कार्यकारिणी
1-ओमप्रकाश पुरोहित सांडिया-संरक्षक
2- रामेश्वर जोशी भाटखेड़ी-संरक्षक
3- बद्रीलाल पुरोहित महागढ़-अध्यक्ष
4- घनश्याम पुरोहित राजपुरिया-सचिव
5- मनोहरलाल पुरोहित भाटखेड़ी-कोषाध्यक्ष
6- विष्णु प्रसाद शर्मा डसानी-सचिव लेखा
7- बाबुलाल पुरोहित सांडिया-संगठन मंत्री
8- महेशचंद्र पुरोहित मनासा-उपाध्यक्ष
9- बाबूलाल शर्मा सिंगोली-उपाध्यक्ष
10- भगवतीलाल व्यास भादवामाता-मीडिया प्रभारी
11- रूपनारायण जोशी मंदसौर-मार्गदर्शक
12- रमेशचंद्र द्विवेदी मनासा-मार्गदर्शक
13- मदनलाल उपाध्याय कचोली-मार्गदर्शक
14- हरीश शर्मा सिंगोली-सदस्य
15- रमेशचंद्र शर्मा मंदसौर-सदस्य
16- जगदीशचंद्र पुरोहित राजपुरिया-सदस्य
17- हिम्मत शर्मा तिनक्याखेड़ी-सदस्य
18- दशरथ शर्मा तिनक्याखेड़ी-सदस्य
19- जगदीश जोशी मनासा-सदस्य
20- सत्यनारायण शर्मा रेवली देवली-सदस्य
21- मुरलीधर शर्मा बांगरेड़-सदस्य
22- मनोज शर्मा नीमच-सदस्य
23-अर्जुन पुरोहित सांडिया -सदस्य
24- योगेंद्र पुरोहित जावी-सदस्य
25- शंभूलाल शर्मा केली-सदस्य
26 – कैलाशचंद्र शर्मा चौखरा महासभा सांडिया-पदैन सदस्य