Uncategorised

नगर निगम द्वारा वृहद स्तर पर किया गया पौधारोपण

उज्जैन । नगर निगम के उद्यान विभाग द्वारा शहर के अलग-अलग स्थानों पर किए जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 6 के जनता नगर में साहू धर्मशाला के पास स्थित महाऋषि श्री परशुराम जी महाराज उद्यान में एमआईसी सदस्य एवं वार्ड 06 पार्षद,प्रदेश सह संयोजक भाजपा स्वयं सेवी संस्थाये प्रकोष्ठ म.प्र,प्रांत अध्यक्ष भारत तिब्बत समन्वय संघ मालवा प्रांत शिवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में वृहद स्तर पर पौधा रोपण किया गया।
         श्री तिवारी द्वारा बगीचे में यहाँ के रहवासियों की मंशानुसार शमी,बिलपत्र,आंवला,चम्पा,चांदनी,मोगरा,कनेर,गुड़हल,आम,जामुन,आदि प्रजाति के 251 पौधों का रोपण किया गया।इस अवसर पर भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ नगर सह संयोजक मोहन चौहान भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ नगर सहसंयोजक दीपक सैनी नगर सह संयोजक,बूथ अध्यक्ष अनिल पांचाल,ऋषि प्रजापत, संजयसिंह जादौन,टोनी मीणा, दिलीप डोडिया,राजेश राठौर,युवा मोर्चा विक्रमादित्य मण्डल महामंत्री राजसिंह भदौरिया, अल्पसंख्यक मोर्चा विक्रमादित्य मण्डल अध्यक्ष नूरुद्दीन अंसारी, हितग्राही प्रभारी उमेश पर्चेया,रविशंकर पंवार, धर्मेंद्र बुन्देला, भरत जायसवाल, पवन तिवारी आयुष जायसवाल, शिवनारायण पांचाल,सोनू पांचाल,झोन क्रमांक 2 उद्यान प्रभारी सौम्या चतुर्वेदी,मनीष पांडे,सूरज मालवीय,मनीष पारीख आदि उपस्थित रहे।

Dr. Sanjay Nagar

Author & Co-Founder Takshit News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button