धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय में विभिन्न रोगों पर हो रहे शोध कार्य
रोगियों को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं दवाईयां होगी वितरित
उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय एवं महाविद्यालय चिमनगंज उज्जैन में महाविद्यालय के स्नातकोत्तर कायचिकित्सा विभाग के अंतर्गत डॉ. ओ.पी. व्यास, डॉ. नरेश जैन, डॉ. वंदना सराफ के अधीन अधोलिखित स्नातकोत्तर छात्राओं द्वारा उनके सम्मुख दर्शाये रोग पर शोध कार्य प्रारंभ किया जा चुका है।
डॉ. मेघा गुप्ता, डॉ. ओ.पी. व्यास- ग्रहणी रोग (उदरशूल पूर्वक बार-बार शिथिल मल प्रवृत्ति), डॉ. आरती दीक्षित, डॉ. नरेश जैन-श्वास रोग (श्वास की तकलीफ), डॉ. आरती भण्डुले, डॉ. नरेश जैन – मूत्राश्मरी रोग (पथरी), डॉ. श्वेता धुर्वे, डॉ. वंदना सराफ- विचर्चिका रोग (त्वचा रोग) द्वारा रोगियों की स्थानीय चिकित्सालय में आवश्यक सभी परीक्षण (रक्त, मल, मूत्र आदि) नि:शुल्क करवाए जा रहे हैं तथा छात्राओं द्वारा शास्त्रोक्त तैयार औषधियां रोगियों को नि:शुल्क प्रदान की जा रही है।
उज्जैन व उज्जैन के आसपास के आम लोगों के लिए ये सूचना प्रसारित की जा रही है, जिससे उक्त रोगों से पीड़ित रोगी चिकित्सालय में आकर आवश्यक चिकित्सा नि:शुल्क प्राप्त कर सके। उक्त जानकारी प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. ओ. पी. व्यास तथा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।