Ujjain

चौड़ीकरण के लिए गाड़ी अड्डा चौराहा से बड़े पुल एवं खजुरवाली मस्जिद से गणेश चौक तक हुई सेंटर मार्किंग

उज्जैन। नगर निगम द्वारा विभिन्न मार्गों के चौड़ीकरण कार्य के लिए खजूरवाली मस्जिद से अब्दालपुरा रविन्द्र नाथ टैगोर मार्ग, जीवाजीगंज से गणेश चौक तक चौड़ीकरण कार्य एवं गाड़ी अड्डा चौराहे से वी.डी. क्लाथ मार्केट, केडीगेट मार्ग, जुना सोमवारिया होते हुए बड़ी पुलिया तक चौड़ीकरण कार्य अंतर्गत चेनेज मार्किंग का कार्य जोन 2 के जोनल अधिकारी राजकुमार राठौर, भवन निरीक्षक आनंद परमार एवं जोन के कर्मचारियों द्वारा किया गया।
जोनल अधिकारी श्री राठौर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि चौड़ीकरण मार्ग अंतर्गत चेनेज मार्किंग का कार्य किया गया जिससे पता चलेगा कि मार्ग कितना मीटर लंबा है उक्त मार्ग 18 मी चौड़ा किया जाएगा चेनेज मार्किंग कार्य के पश्चात सेंट्रल लाइनिंग के लिए मार्ग पर निशान लगाने का कार्य होगा।

Dr. Sanjay Nagar

Author & Co-Founder Takshit News

Related Articles

Back to top button