घर मे मिली युवक की लाश ,बाहर लगा था ताला
उज्जैन।ढांचा भवन के आगे एक घर के कमरे में 5 दिन पुरानी एक युवक की लाश मिली है लाश की बदबू से पूरी कालोनी के लोग परेशान हो गए थे लाश की शिनाख्त उसके भाइयों ने की लाश घर के अंदर थी और गेट पर ताला लगा था हत्या की आशंका जताई जा रही है।
मृतक का नाम दीपेंद्र पिता लालाराम उम्र 45 वर्ष है जो कि आगर नाका का रहने वाला है जहां पर उसका पूरा परिवार रहता हैं मृतक के दो मकान है दूसरा मकान छोटी मायापुरी ढांचा भवन में स्थित जहां मृतक रोजाना आगर नाके से यहां पर सोने आता था। राखी के त्यौहार के दिन रक्षाबंधन पर्व मना कर वह रोजाना की तरह छोटी मायापुरी में सोने के लिए आया था इसके बाद वह दूसरे दिन घर नहीं लौटा परिवार जन एक दिन इंतजार कर दूसरे दिन मृतक की तलाश शुरू की थकहार के बाद परिवार के सदस्य थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई ।
इधर 5 दिन बाद पड़ोसियों ने परिवारजन को सूचना दी कि उनके घर से बदबू आ रही है इससे पूरे कॉलोनी के रहवासी परेशान है । इसके बाद परिवारजन छोटी मायापुरी स्थित मकान पर पहुंचे और दूसरी चाबी से ताला खोल तो घर का सामान पूरा बिखरा हुआ पड़ा था घर अंदर से तेज बदबू आ रही थी जिससे खड़ा होना दुश्वार था ।
दूसरे कमरे में दीपेंद्र की लाश पड़ी हुई मिली इस पर पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की इधर मृतक को देर रात जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मकान को सील कर दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है फिलहाल संभवत लूट या चोरी के उद्देश्य से हत्या की आशंका जताई जा रही हैं।