गंभीर डेम में पर्याप्त पानी, प्रतिदिन जलप्रदाय किया जाए : रवि राय
उज्जैन। पर्याप्त मात्रा में पानी जब डेम में आ चुका है तो फिर शहर में एक दिन छोड़कर जलप्रदाय क्यों दिया जा रहा है जबकि नागरिकों से पूरे महीने की राशि वसूल की जा रही है।
उक्त बात नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने कहते हुए कहा कि महापौर तत्काल निर्णय लेवें और शहर को प्रतिदिन पानी देवें। टेंकरो और हैंडपंपों से जनता पानी भर-भर कर थक चुकी है। रवि राय ने कहा कि भगवान श्री महाकालेश्वर की कृपा और इंद्र देव के आशीर्वाद से संपूर्ण देश में भारी बारिश हो रही है। इसी क्रम में उज्जैन शहर में भी लगातार बारिश का दौर जारी है। गंभीर डेम में 1225 एमसीएफटी पानी अर्थात डैम की कुल क्षमता का 50 प्रतिशत पानी आ चुका है। नगर के नागरिको इतनी बारिश होने के बाद भी 1 दिन छोड़कर पानी मिल रहा है। ऊंचाई वाले इलाकों में पानी नहीं मिल रहा है और ना ही इन क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पानी के टैंकर पहुंच पा रहे हैं। पूर्व में भी नगर में कृत्रिम जल संकट पैदा करने का प्रयास किया गया था।