Uncategorised

उद्यमशीलता में युवाओं के लिए अवसर और चुनौतियों पर हुआ सार्थक मंथन

महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा मालाड, मुंबई के प्रहलादराय डालमिया लॉयंस कॉलेज में आयोजित परिचर्चा के अवसर पर मंच पर विराजमान अतिथिगण एवं प्रमुख सहभागी।

मुंबई। महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी एवं प्रहलादराय डालमिया लाॅयंस कॉलेज, मालाड, मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में आधुनिक परिपेक्ष्य में युवाओं के लिए उद्यमशीलता में अवसर और चुनौतियाॅं ‘ विषय पर एक परिचर्चा सत्र का आयोजन मंगलवार, 18 जुलाई को कॉलेज के सभागृह में सफलतापूर्वक किया गया, जिसमें इस सम-सामयिक विषय पर विभिन्न विद्वानों, विशेषज्ञ वक्ताओं एवं सहभागी विद्यार्थियों द्वारा गहन विचार-विमर्श, व्यापक चिंतन और सार्थक मंथन किया गया।
अकादमी के कार्याध्यक्ष डॉ. शीतला प्रसाद दुबे की अध्यक्षता एवं उपाध्यक्षा श्रीमती मंजू लोढ़ा के सान्निध्य में आयोजित इस यादगार परिचर्चा में आर. आर. ग्लोबल के डायरेक्टर सुमित काबरा तथा पे पॉइंट इंडिया नेटवर्क के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं फाउंडर केतन दोषी मुख्य अतिथि और प्रमुख वक्ताओं के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने आज के परिपेक्ष्य में विद्यार्थियों और युवा पीढ़ी को चुनौतियों का दृढ़तापूर्वक सामना करने तथा उन्नति के अवसरों का लाभ लेने का रास्ता सुझाया। इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष डॉ. शीतला प्रसाद दुबे, उपाध्यक्षा श्रीमती मंजू लोढ़ा तथा कॉलेज के ट्रस्टी एवं कर्णधार परिषद के महामंत्री लॉयन कन्हैयालाल घ. सराफ सहित विभिन्न वक्ताओं ने उपस्थित युवाओं का उद्यमिता के क्षेत्र में मार्गदर्शन बड़े ही रोचक ढंग से किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के सदस्य आनंद सिंह, गजानन महतपुरकर, अरविन्द राही, श्याम शर्मा, मार्कंडेय त्रिपाठी और चन्द्रकान्त भौंजाल के अलावा लाॅयन कमल रुईया, लाॅयन विकास क. सराफ, आशीष शर्मा, डालमिया कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. दिगंबर गंजेवार, श्रीमती सुभाषिनी नायकर, श्रीमती किरण मिश्रा, डॉ. किरण माने तथा बड़ी संख्या में छात्र- छात्राऍं और शिक्षकगण उपस्थित थे। उप प्राचार्य डॉ. माधवी निघोसकर एवं दीपिका शुक्ला ने कार्यक्रम का संचालन किया। वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती सुधा श्रीमाली ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का संचालन किया। अंत में अकादमी की ओर से सदस्य आनंद सिंह ने आभार प्रकट किया।

Dr. Sanjay Nagar

Author & Co-Founder Takshit News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button