उज्जैन में एयरपोर्ट की संभावना पर क्या बोले उपमुख्यमंत्री
सिहस्थ के लिए बजट एवं तैयारी में कोई कसर नहीं रखी जाएगी कहा उप मुख्यमंत्री ने

उज्जैन । केंद्रीय बजट देश के विकास का बजट है और आजादी के सौ साल पूरे होने पर भारत पुरे में विश्व में नंबर वन देश बने इसका रोड़मैप है। यह बात मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने पत्रकार वार्ता में कही। श्री देवडा ने बताया कि जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड ने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शिक्षा के क्षेत्र में सीएम राइस स्कूल अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं।
केंद्रीय बजट की चर्चा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने बताया कि वित्त मंत्री ने कहा है कि सिहस्थ की तैयारी के लिए कोई कसर नहीं रखी जाएगी साथ ही सिंहस्थ के लिए बजट में भी कोई कमी नहीं रहेगी। बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। 12 लाख तक कि आय कर मुक्त की गई है जिससे मध्यम वर्ग लाभान्वित हुआ है। किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से बढ़कर 5 लाख कर दी गई है। कृषि में पिछड़े 100 जिले चिन्हित किए गए हैं जिन्हें विकसित किया जाएगा। साथ ही सभी जिलों में कैंसर उपचार केंद्र खोले जाएंगे जिस रोग पर नियंत्रण हो। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश में 120 नए एयरपोर्ट खोले जाएंगे जिसके लिए शहरों के प्रस्ताव आना बाकी है। उप मुख्यमंत्री ने उज्जैन में एयरपोर्ट की संभावना भी नकारी नहीं। श्री देवडा ने प्रदेश के बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि आगामी बजट के में प्रदेश के विकास की सभी संभावनाओं पर विचार करते हुए प्रस्ताव रखे जाएंगे। पत्रकार वार्ता में सांसद अनिल फिरोजिया,विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश धाकड़, शहर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, भाजपा उपाध्यक्ष आनंद खींची, जगदीश पांचाल, सत्यनारायण खोईवाल, मुकेश यादव, राकेश पण्ड्या, दिनेश जाटवा आदि उपस्थित थे।