Ujjain

असली पुलिस ने पकड़ा नकली पुलिस को

30 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की नकली पुलिसकर्मी बनकर

उज्जैन। उज्जैन पुलिस ने एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है जो नकली पुलिस कर्मी बनकर लोगों को नौकरी और प्राधिकरण से प्लाट दिलाने का झांसा देता था। आरोपी के पास नकली आई कार्ड व कई बैंक के एटीएम बरामद हुए हैं। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि उज्जैन निवासी एक व्यक्ति द्वारा राघवी थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि देवास निवासी एक युवक ने उसे प्राधिकरण की कॉलोनी में प्लाट दिलाने का झांसा देकर तेरह लाख पचास हजार ठग लिए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी तक यह आरोपी 14 लोगों से 34 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी दो साल में कर चुका है। आरोपी से पच्चीस हजार जब्त किये गये हैं। यह शातिर आरोपी शाजापुर पुलिस का आरक्षक बनकर घटना को अंजाम देता था। इंस्टाग्राम पर इसके पुलिस की वर्दी में रिवाल्वर लिए फोटो भी है। आरोपी को पकड़ने वाले पुलिस टीम को दस हजार रूपये का इनाम दिया गया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार आरोपी पर 13 लाख का लोन था जिसे चुकाने के लिए आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था।

Dr. Sanjay Nagar

Author & Co-Founder Takshit News

Related Articles

Back to top button